Parliament disruption on Rafale was a sham – Amit Shah: राफेल पर संसद का व्यवधान एक दिखावा था-अमित शाह

0
350

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज राफेल सौदा मामले की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आज क्लीन चिट दी है। पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि राफेल विमान सौदा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने या बेवजह जांच का आदेश देने की जरूरत है। इस फैसले के बाद भाजापा ने कांग्रेस पर हमला शुरु कर दिया है। पहले भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से माफी मांग की। इस कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक ट्वीट किया। शाह ने इसको लेकर ट्वीट कर कहा कि- राफेल पर पुनर्विचार याचिका को खारिज करने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय उन नेताओं और पार्टियों के लिए एक करारा जवाब है जो दुर्भावनापूर्ण आधारहीन अभियानों पर भरोसा करते हैं। आज का फैसला, फिर से मोदी सरकार की साख को एक सरकार के रूप में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बताता है। साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि अब यह साबित हो गया है कि राफेल पर संसद का व्यवधान एक दिखावा था। लोगों के कल्याण के लिए समय का बेहतर उपयोग किया जा सकता था। कांग्रेस और उसके नेताओं को सुप्रीम कोर्ट ने आज फटकार लगाई जिनके लिए राजनीति राष्ट्रीय हित से ऊपर है। उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।