RML Doctors Report, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के समापन से एक दिन पहले गुरुवार को संसद परिसर में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक और बीजेपी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों में हुई झड़प में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी के गाल की हड्डी पर अभी सूजन और नीलापन है। वहीं अन्य घायल बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को अब भी चक्कर आ रहे हैं। बता दें कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घटना के बाद से राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में भर्ती हैं। आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला (MS Dr Ajay Shukla) ने आज यह जानकारी दी है।
डॉक्टर अजय शुक्ला के अनुसार प्रताप सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन और चोट के निशान की जांच की जा रही है। फ्रैक्चर की जांच के लिए एक्स-रे की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मुकेश राजपूत को बेचैनी हो रही है और साथ में उन्हें चक्कर आ रहे हैं। दोनों सांसदों को आगे की निगरानी के लिए निजी कमरों में ले जाया गया है।
डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, आज हमने देखा कि सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है। हम यह जानने के लिए उनका एक्स-रे करवाने जा रहे हैं कि यह कोई मामूली फ्रैक्चर है या भौं के ऊपर चोट की वजह से है। उन्होंने कहा, गाल की हड्डी पर थोड़ा खून जमा हुआ है। सांसद मुकेश राजपूत की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बात करते हुए डॉक्टर अजय शुक्ला ने कहा, मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है। वह भी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। हम अभी भी उन पर नज़र रख रहे हैं।
सारंगी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक अन्य सांसद को धक्का दिए जाने के बाद वह घायल हो गए, जो बाद में उन पर गिर गए। उन्होंने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब एक अन्य सांसद उन पर गिर गया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने इससे पहले आज ने अस्पताल में दोनों सांसदों से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश से इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना, प्रगाढ़ होंगे दोनों देशों के रिश्ते
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…