Parliament Clash: बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को गाल की हड्डी पर सूजन व नीलापन, मुकेश राजपूत को अब भी आ रहे चक्कर

0
312
Parliament Clash: बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को गाल की हड्डी पर सूजन व नीलापन, मुकेश राजपूत को आ रहे चक्कर
Parliament Clash: बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को गाल की हड्डी पर सूजन व नीलापन, मुकेश राजपूत को आ रहे चक्कर

RML Doctors Report, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के समापन से एक दिन पहले गुरुवार को संसद परिसर में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक और बीजेपी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों में हुई झड़प में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी के गाल की हड्डी पर अभी सूजन और नीलापन है। वहीं अन्य घायल बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को अब भी चक्कर आ रहे हैं। बता दें कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घटना के बाद से राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में भर्ती हैंआरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला (MS Dr Ajay Shukla) ने आज यह जानकारी दी है

जानें सारंगी के हेल्थ के बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर शुक्ला

डॉक्टर अजय शुक्ला के अनुसार प्रताप सारंगी के  गाल की हड्डी पर सूजन और चोट के निशान की जांच की जा रही हैफ्रैक्चर की जांच के लिए एक्स-रे की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मुकेश राजपूत को बेचैनी हो रही है और  साथ में उन्हें चक्कर आ रहे हैं। दोनों सांसदों को आगे की निगरानी के लिए निजी कमरों में ले जाया गया है।

अभी सहज महसूस नहीं कर रहे मुकेश राजपूत

डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, आज हमने देखा कि सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है। हम यह जानने के लिए उनका  एक्स-रे करवाने जा रहे हैं कि यह कोई मामूली फ्रैक्चर है या भौं के ऊपर चोट की वजह से है। उन्होंने कहा, गाल की हड्डी पर थोड़ा खून जमा हुआ है। सांसद मुकेश राजपूत की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बात करते हुए डॉक्टर अजय शुक्ला ने कहा, मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है। वह भी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। हम अभी भी उन पर नज़र रख रहे हैं।

राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप

सारंगी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक अन्य सांसद को धक्का दिए जाने के बाद वह घायल हो गए, जो बाद में उन पर गिर गए। उन्होंने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब एक अन्य सांसद उन पर गिर गया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने इससे पहले आज ने अस्पताल में  दोनों सांसदों से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश से इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना, प्रगाढ़ होंगे दोनों देशों के रिश्ते