Parliament Budget Session Updates: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जोरदार हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

0
395
Parliament Budget Session Updates
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जोरदार हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Parliament Budget Session Updates): अडाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के आरोपों को लेकर बजट सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को भी संसद में जोरदार हंगामा हुआ। शोर-शराबे से बिगड़ी स्थिति को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दो बजे तक स्थगित की गई। दो बजे दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही छह फरवरी यानी सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। गुरुवार को भी संसद में जमकर हंगामा हुआ था, जिसके चलते कोई कामकाज नहीं हो पाया था।

विपक्ष निराधार दावे न करें और सदन को चलने दें : ओम बिरला

शुक्रवार को भी सुबह दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने हंगामा कर दिया। वे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में या संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैंं। हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्ष निराधार दावे न करें और सदन को चलने दें। उन्होंने कहा, प्रश्नकाल संसदीय कार्यवाही का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे बाधित नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को कार्यवाही में मौजूद रहने को लेकर व्हिप जारी किया था।

इन्होंने दिए हैं स्थगन प्रस्ताव के नोटिस

अडाणी एंटरप्राइजेज के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था। वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया था। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

आरबीआई ने मांगी है  अडाणी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों को दिए कर्ज की रिपोर्ट

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि सभी पार्टियों ने मिलकर निर्णय किया है कि देश में आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जो भी घटनाएं हो रही हैं, उन्हें सदन में उठाना है। अदाणी मामले पर भी चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया गया था, जिसे खारिज कर दिया गया। बता दें कि आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि उनकी तरफ से अडाणी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों को कितना कर्ज दिया गया है, इसका पूरा लेखाजोखा उसके समक्ष रखें। आरबीआई यह जानना चाहता है कि एक कॉरपोरेट हाउस में वित्तीय कंपनियों की तरफ से किए जाने वाले निवेश या कर्ज आवंटन में नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया गया है। सेबी भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।

कांग्रेस सोमवार को देशभर में करेगी विरोध-प्रदर्शन

आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को लेकर अडानी ग्रुप और मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आगामी 6 फरवरी यानी सोमवार को पार्टी देशभर में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और एसबीआई के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इसे लेकर सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अडानी समूह में एलआईसी ने कुल 36,474.78 करोड़ रुपए का और राष्ट्रीय बैंकों ने इसमें लगभग 80,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मामला सामने आने के बाद से समूह को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में फिर 35 फीसदी की गिरावट

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शुक्रवार सुबह फिर 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एक शेयर की कीमत 1000 रुपए के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट आने से पहले एक शेयर का भाव 3500 रुपए के करीब था। इस तरह कंपनी का शेयर 9 दिन में 70 फीसदी गिरा गया है। अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने भी अडाणी एंटरप्राइजेज को सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ एनर्जी सेक्टर में डील में संशोधन की मांग की है। सरकार का कहना है कि बिजली की कीमतें ज्यादा हैं, इन्हें कम किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें –Weather Forecast Update: दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में अब भी ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें, अभी नहीं राहत के आसार

यह भी पढ़ें –Amul Milk Price Hike: गुजरात डेयरी को-आपरेटिव अमूल ने तीन रुपए बढ़ाए दूध के दाम

यह भी पढ़ें – एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, अबू धाबी से केरल आ रहा था विमान

Connect With Us: Twitter Facebook