आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Parliament Budget Session March 16, 2023): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान और हिंडनवर्ग-अडाणी रिपोर्ट पर आज भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। शोर-शराबा बढ़ता देख दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक स्थगित कर दी गई। राहुल पर लंदन में देश के खिलाफ बयान देने का आरोप है और इसको लेकर उन्हें बीजेपी घेर रही है, वहीं हिंडनवर्ग-अडाणी रिपोर्ट मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार का घेराव कर रहे हैं। वे मामले की जांच जेपीसी से करवाने पर अड़े हैं।

  • आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं राहुल
  • राहुल गांधी ने लंदन में जाकर झूठ बोला: किरेन रिजिजू

राहुल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिया था देश विरोधी बयान

संसद के बजट सत्र का सोमवार से दूसरा चरण चल रहा है और आज चौथा दिन है। सोमवार से बुधवार तक भी राहुल के बयान व अडाणी मामले में हंगामे के चलते कोई कामकाज नहीं हो पाया है। राहुल कुछ दिन पहले लंदन दौरे पर थे और उन्होंने वहां कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देश विरोधी बयान दिया था। वह भारत लौट चुके हैं।

देश की बदनामी पर हम चुप नहीं रहेंगे : रिजिजू

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर राहुल के बयान से कांग्रेस को मुश्किलें होती हैं, तो हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है, पर यदि वह देश को बदनाम करते हैं तो इस देश का नागरिक होने के नाते हम चुप नहीं रहेंगे। रिजिजू ने यह भी कहा कि कोई यदि भारत को गाली देगा तो देश उसे कभी माफ नहीं करेगा।

देश के लोगों ने कांग्रेस को नकारा, यह हमारी गलती नहीं

किरेन रिजिजू ने कहा, कांग्रेस को देश के लोगों ने अगर नकार दिया है तो यह हमारी गलती नहीं है। दो बातें मैं बहुत ही स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं- राहुल गांधी ने लंदन में जाकर झूठ बोला। संसद में जितना समय उन्हें दिया गया था उस से अधिक उन्होंने बोला। सदन के नियमों को तार-तार कर झूठ बोला। दूसरा- उन्होंने बोला कि वो देश में जाकर अपनी बात नहीं कह सकते हैं, रोक दिया जात

जेपीसी की मांग को नजरअंदाज करने के लिए हो रही साजिश : खड़गे

राहुल आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और कहा जा रहा है कि वह लंदन में दिए अपने बयान पर पत्रकारों से बातचीत कर सकते हैं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमारी जो अडाणी मामले में जेपीसी की मांग है उसे नजरअंदाज करने के लिए सदन को नहीं चलने दिया जा रहा है। वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को एक तरफ रखकर लोगों को राहुल का लोकतांत्रिक भाषण दिखाया जा रहा है।

मनीष तिवारी ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सांसदों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बातचीत के लिए अडाणी के शेयरों के मुद्दे पर नियम 267 के तहत लोकसभा में सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडाणी ने भी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया है।

ये भी पढ़ें : New Zealand Earthquake: भूकंप से थर्राया न्यूजीलैंड, तीव्रता 7.1,सुनामी की चेतावनी जारी