आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Parliament Budget Session 17 March Update): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए देश विरोधी बयान और हिंडनवर्ग-अडाणी रिपोर्ट पर आज फिर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई।

  • अडाणी मामले में संसद के बाहर धरने पर बैठे कोंग्रेसी
  • जेपीसी की मांग पर 16 दल कर रहे विरोध-प्रदर्शन

लोकसभा में लगे ‘राहुल गांधी को बोलने दो’ के नारे

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेसी सदन में ‘राहुल गांधी को बोलने दो’ के नारे लगा रहे थे। इसी बीच करीब 20 मिनट बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कार्यवाही सोमवार तक स्थगित करने का ऐलान कर दिया। उधर राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके बाद अडाणी मामले मे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित पार्टी नेता व विपक्षी दल संसद के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। 16 दल मामले में जेपीसी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

संसद में इन दो मुद्दों पर हो रहा हंगामा

संसद में बजट सत्र चल रहा है और आज सत्र का पांचवां दिन था। सोमवार से गुरुवार तक भी हंगामे के चलते कोई कामकाज नहीं हुआ है। बीजेपी सांसद राहुल से लंदन में दिए बयान पर माफी की मांग कर रहे हैं वहीं अडाणी मामले में कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल जेपीसी से जांच की मांग पर अड़े हैं।

मीडियाकर्मियों के नड्डा के सवालों पर चुप रहे राहुल

राहुल गांधी आज जैसे ही लोकसभा पहुंचे, कई पत्रकारों ने उनसे बीजेपी के राष्टÑीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के सवालों के जवाब मांगे। मीडिया कर्मियों ने पूछा, राहुल जी क्या आप एंटी नेशनल हैं, जेपी नड्डा ने आपके बारे में यह सब बातें कही हैं। हालांकि, राहुल ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।

जेपी नड्डा ने राहुल पर साधा है निशाना

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर आज जमकर हमला बोला है। उन्होंने राहुल को एंटी नेशनल बताया और कहा कि वे राष्ट्रविरोधी टूलकिट का एक हिस्सा बन गए हैं।

खुद स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, दूसरों को देशद्रोही कह रही बीजेपी : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी को देशद्रोही कहने पर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, बीजेपी खुद देशद्रोही हैं। बीजेपी ने कभी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया और वे दूसरों को देशद्रोही कह रहे हैं। वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। खड़गे ने कहा, राहुल गांधी कभी देशद्रोही हो सकते हैं? क्या लोकतंत्र पर बहस करने वाले देशद्रोही हैं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं नड्डा के बयान की निंदा करता हूं। वे राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका क्यों नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Defence Ministry Approves Proposals: बढ़ेगी रक्षा बलों की ताकत, 70.51 हजार करोड़ के रक्षा खरीद प्रस्ताव मंजूर