Parliament: अंबेडकर मामले में बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
172
Parliament: अंबेडकर मामले में बीजेपी के सांसदों ने संसद परिसर में कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन
Parliament: अंबेडकर मामले में बीजेपी के सांसदों ने संसद परिसर में कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन
  • बाबा साहेब जी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं : बीजेपी सांसद

Today In Parliament, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के हंगामे के बीच बीजेपी के सांसदों ने आज कांग्रेस के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर पकड़े भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने नारेबाजी की और इस दौरान वे कह रहे थे कि बाबा साहेब जी का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैनर पर लिखा था, अंबेडकर ने हमें रास्ता दिखाया, कांग्रेस ने गुमराह किया।

कांग्रेस अपमान करने वाली सबसे बड़ी पापी

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रदर्शन के दौरान गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी बाबा साहब का अपमान करने वाली सबसे बड़ी पापी है। उन्होंने कहा, पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया। कांग्रेस को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए 24 घंटे का उपवास रखना चाहिए। साथ ही उन्हें मौन व्रत लेना चाहिए।

गृह मंत्री के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही कांग्रेस 

जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा, भीमराव अंबेडकर को भाजपा के कार्यकाल में भारत रत्न मिला।सिर्फ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है ताकि नकारात्मक प्रचार हो सके। उन्होंने दावा किया कि अमित शाह ने उदाहरणों के साथ समझाया कि कैसे कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया है और खरगे इसका एक हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे।

बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम को कांग्रेस पर ‘अंबेडकर विरोधी और संविधान विरोधी’ होने का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उनके इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित  शाह ने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी के भाग्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। केंद्रीय गृह मंत्री  ने दावा किया कि उनके इस्तीफे के बावजूद कांग्रेस पार्टी अगले 15 साल तक विपक्ष में ही रहेगी।

ये भी पढ़ें : Canada Politics: ट्रूडो को भारत से पंगा पड़ेगा महंगा, पुलिस ने लगाई भारत के दावों पर मुहर, खालिस्तानियों ने भी मारा तमाचा