खास ख़बर

Parliament Attack: संसद पर हमले की आज 23वीं बरसी, पीएम मोदी, सोनिया गांधी व अन्य नेताओं ने शहीदों को किया याद

  • वीर जांबाजों का बलिदान देश को हमेशा प्रेरित करेगा : मोदी
2001 Parliament Attack, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद पर हमले की आज 23वीं बरसी है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई अन्य नेताओं ने हमले के दौरान शहीद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटर्फाम ‘एक्स’ पर कहा, वीर जांबाजों का बलिदान देश को हमेशा प्रेरित करेगा। हम उनके साहस और समर्पण के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।

देश की खातिर इन्होंने दी थी प्राणों की आहुति

गौरतलब है कि 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले में दिल्ली पुलिस के 5 कर्मी, दो संसद सुरक्षा सेवा कर्मचारी, एक सीआरपीएफ कांस्टेबल और एक माली की मौत हो गई थी। शहीद हुए पांच दिल्ली पुलिसकर्मियों में-सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, मतबर, कमलेश कुमारी, नानक चंद और रामपाल थे। माली देशराज सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे। प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।

5 आतंकी मारे गए, संसद में मौजूद थे 100 लोग

संसद पर हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकी मारे गए थे। उस समय संसद भवन के अंदर प्रमुख राजनेताओं सहित 100 से अधिक लोग मौजूद थे। बंदूकधारियों ने अपनी कार पर गृह मंत्रालय और संसद के एक नकली पहचान स्टिकर का इस्तेमाल किया और इस तरह आसानी से वे संसद परिसर में पहुंच गए थे। उनके पास एके47 राइफल, ग्रेनेड लांचर और पिस्तौल थे।

बंदूकधारियों ने उपराष्ट्रपति की कार में घुसा दी थी अपनी गाड़ी

बंदूकधारियों ने अपनी गाड़ी उपराष्ट्रपति कृष्णकांत की कार में घुसा दी और इसके बाद बाहर निकलकर फायरिंग शुरू कर दी। उपराष्ट्रपति कृष्णकांत उस समय संसद भवन में थे। उपराष्ट्रपति के गार्ड और सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी की और फिर परिसर के दरवाजे बंद करने शुरू कर दिए। देश की सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारियों को पाकिस्तान से हमले के निर्देश मिले थे।

वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन : केजरीवाल

मल्लिकार्जुन खरगे ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से अमर शहीदों को सादर श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा, पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी संसद के बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, आज का दिन हमें उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है, जिन्होंने संसद भवन पर हुए आतंकी हमले के दौरान देश और हमारे लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन सभी वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन।

Vir Singh

Recent Posts

Delhi Weather News : मौसम खुलते ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान में वृद्धि

छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…

10 minutes ago

Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…

26 minutes ago

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

8 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

8 hours ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

8 hours ago