20 और 21 जनवरी को बंद रहेगी फ्लाईओवर के नीचे की पार्किंग

0
137
  • डीसी ने लोगों से की अपील शोभायात्रा का हिस्सा बनें और सहयोग करें

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि आगामी 22 तारीख को अयोध्या में होने वाली रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत 21 जनवरी की पूर्व संध्या पर पानीपत में सामाजिक संगठनों द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत 20 और 21 जनवरी को जीटी रोड ऊपरगामी पुल के नीचे पार्किंग बंद रहेगी। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने लोगों से अपील की कि वे बंद पार्किंग के दौरान सार्वजनिक वाहनों से आवागमन करें और ऑटो व ई रिक्शा के माध्यम से शोभायात्रा में शामिल हों। उपायुक्त ने बताया कि इस शोभायात्रा के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठन स्वयं सेवा के लिए आगे आ रहे हैं।

 

खाने पीने के स्टाल लगाए जायेंगे

शोभायात्रा के दौरान स्थान स्थान पर खाने पीने के स्टाल लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए विभिन्न संगठनों ने सेवा संभालने की जिम्मेदारी ली है। पूरा कार्यक्रम सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है। डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने लोगों से अपील की कि शोभा यात्रा के लिए सभी लोग सहयोग करें और कोमल हृदय के साथ इस शोभायात्रा में पधारे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस शोभायात्रा में प्रशासन की तरफ से की जाने वाली व्यवस्थाएं कर रहा है।

 

कैलाश खैर होंगे शोभायात्रा में शामिल

यह एक ऐतिहासिक शोभा यात्रा होगी जिसमें विश्व प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के साथ-साथ अन्य हरियाणवी भजन गायक भी उपस्थित रहेंगे। विभिन्न धार्मिक और कीर्तन मंडलों द्वारा राममयी धुन के साथ-साथ कीर्तन और भजन इत्यादि भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook