विधायक सुनील सांगवान ने अधिकारियों को नक्शा तैयार कर मुख्यालय भेजने के दिए निर्देश
(आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व सीएम स्व. मास्टर हुकम सिंह की याद में प्रदेश सरकार पार्क और स्मारक बनाएगी। विधायक सुनील सांगवान ने अधिकारियों संग दादरी के रेस्ट हाउस के पीछे की जोहड़ी का दौरा करते हुए जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यीकरण बारे एस्टीमेट और नक्शा तैयार कर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए ताकि सरकार के माध्यम से बजट पास करवाकर जल्द कार्य शुरू करवाया जा सके। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हुकम सिंह फोगाट की याद में सरकार ऐतिहासिक पार्क और स्मारक का निर्माण करेगी। जल्द ही बजट पास होने पर निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
पानी निकासी के प्रबंधों का भी लिया जायजा
विधायक के साथ पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता सोहन लाल, एसडीओ मुकेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमेर सिंह व नगर परिषद जेई सोहार्द राज साथ थे। इस दौरान विधायक सुनील सांगवान ने पानी निकासी के भी प्रबंधों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल