Parivartan Padyatra Update: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार थोड़े दिन की मेहमान

0
234
Parivartan Padyatra Update
भिवानी जिले के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के साथ बात करते इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला।

Aaj Samaj (आज समाज), Parivartan Padyatra Update, भिवानी: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ का आज 75वां दिन है। कल यानी सोमवार को पदयात्रा 74वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में गत फरवरी से यह यह पदयात्रा चल रही है। अभय ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ भिवानी जिले के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

आगामी चुनावों में देश-प्रदेश से बीजेपी का सफाया निश्चित

अभय चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की मौजूदा सरकार अब थोड़े दिनों की मेहमान रह गई है। आगामी चुनावों में देश और प्रदेश से बीजेपी का सफाया निश्चित है। उन्होंने कहा, बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियां स्वार्थ की राजनीति करती हैं, लेकिन हमने हमेशा लोकहित की राजनीति की है। जो लोकहित की बात करेगा, वही जनता का राज करेगा।

जनसंवाद के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंक रहे सीएम

सिरसा में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम पर तंज कसते हुए इनेलो महासचिव ने कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों की जो जायज मांगें हैं उन्हें अनसुना कर रहे हैं। वह केवल उन्ही लोगों की बातें सुन रहे हैं जो उनके अनुकूल होती हैं यानी जिन्हे पहले से चिह्नित किया जाता है। असल में मुख्यमंत्री को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जनसंवाद के नाम पर मनोहर लाल केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।

लोगों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे मनोहर लाल

इनेलो नेता ने कहा, मनोहर लाल लोगों के साथ जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह बेहद निंदनीय है। उनकी भाषा से यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री मानसिक रूप से परेशान हैं। उनपर सत्ता का घमंड सिर चढ़ कर बोल रहा है। खैरकां गांव में जब किसानों ने अपनी बात रखनी चाही तो उन पर लाठीचार्ज करवा दिया। यही नहीं मुख्यमंत्री ने एक व्यक्ति को सभा से बाहर उठाकर फेंकने और उसे पीटने तक का फरमान सभी के सामने सुना दिया।

बेटियों पर अत्याचार कर रही बीजेपी

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देनी वाली बीजेपी आज बेटियों पर अत्याचार कर रही है। सिरसा के बणी गांव में मुख्यमंत्री के आदेशों पर महिला सरपंच को बड़ी बेशर्मी के साथ धक्के दे कर मंच से नीचे उतार दिया गया। महिला पहलवान न्याय के लिए धरने पर बैठी हैं और उनके बारे में भी मुख्यमंत्री ओछी टिप्पणी कर चुके हैं। वहीं प्रदेश की बेटी जूनियर कोच को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और उसे न्याय देने के बजाय जान से मारने तक की धमकियां दी जा रही हैं।

प्रदेश की जनता को जनविरोधी सरकार से दिलाएंगे छुटकारा

अभय चौटाला ने कहा, प्रदेश की जनता को इस जनविरोधी शासन से छुटकारा दिलाने के लिए ही यात्रा शुरू की है। परिवर्तन की यह हवा हरियाणा से शुरू हुई है और इसका पूरा असर देश की राजनीति पर भी पड़ेगा।

स्वागत के लिए ग्रामीणों का जताया आभार

इनेलो नेता ने ग्रामीणों द्वारा किए गए इस स्वागत के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इनेलो पहले की तुलना में अधिक मजबूत हुई है और पार्टी का हर कार्यकर्ता बड़े जोश के साथ पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। इनेलो बदलाव के इस समय में एक नया इतिहास रचेगी। प्रदेश के लोग इनेलो को सत्ता की चाबी सौंपने के लिए विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चुनाव के बाद प्रदेश में बीजेपी का कोई नामलेवा तक नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें 2023 Manipur Violence: मणिपुर हिंसा व अन्य घटनाओं में अब तक 71 लोगों की मौत, अलग राज्य की मांग उठी

यह भी पढ़ें ICSE Board Result 2023: आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook