Parivartan Padyatra Today Update: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को आंदोलन करने पर मजबूर किया : अभय चौटाला

0
295
Parivartan Padyatra Today Update
इनेलो महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला।

Aaj Samaj (आज समाज), Parivartan Padyatra Today Update, रोहतक: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा का आज 67वां दिन है। पदयात्रा कल 66वें दिन में रोहतक जिले के कलानौर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और इसके गांव कलावड़, खेड़ीसाध होते हुए रोहतक शहर स्थित एमडी यूनिवर्सिटी में पार्टी के महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने छात्रों को संबोधित किया।

मुख्य विपक्षी दल लोगों को कमजोर करने में लगा

अभय रोहतक बार एसोसिएशन भी पहुंचे। वहां भारी संख्या में आए अधिवक्ताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, इनेलो की परिवर्तन यात्रा शुरू करने का एक बड़ा कारण यह है, क्योंकि आज हमारे प्रदेश में ऐसे लोग सत्ता पर काबिज हैं जिन्होंने विकास करने के बजाय प्रदेश के हर वर्ग को आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है। मुख्य विपक्षी दल की हालत ऐसी है कि वह सत्ता पक्ष के साथ खड़ा होकर प्रदेश के लोगों को कमजोर करने में लगा है।

विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत

अभय चौटाला ने कहा, विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस की मिली भगत नजदीक से देखी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि विधानसभा में प्रदेश के किसानों पर कोआॅपरेटिव और नेशनल बैंकों का कितना कर्ज है और कर्ज एवं अन्य कारणों से कितने किसानों ने आत्महत्या की है पर सवाल लगाया था। सरकार के मंत्री के पास इसका जवाब नहीं था वहीं मुख्यमंत्री अपने मंत्री के बचाव में खड़ा हो गया।

अभय ने कहा कि इसी बीच भूपेंद्र हुड्डा खड़े हो कर बोले कि सवाल का जवाब 15 दिन में दिया जाए जिस पर स्पीकर ने उनकी बात मान ली। उस समय मैंने कहा, मैं सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हूं और प्रश्न का जवाब आज ही चाहिए। आज डेढ़ महीना हो गया लेकिन सरकार की तरफ से आज तक कोई जवाब नहीं आया। जहां विपक्ष के नेता को किसानों के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बोलना चाहिए था वहां वह सरकार का बचाव करते दिखे। विपक्ष की जो भूमिका होनी चाहिए वह विधानसभा में नहीं है।

मौजूदा सरकार में बजट घटा और कर्ज बढ़ा

इनेलो नेता ने कहा, जब चौ. ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश का कुल बजट 21 हजार करोड़ रूपए था और जब सत्ता से गए तो सरकार के खजाने में 2 हजार करोड़ रूपए का सरप्लस छोड़ कर गए थे जिसकी तस्दीक चौ. बिरेंद्र सिंह जब वित्त मंत्री बने तब उन्होंने विधान सभा में की थ। बिरेंद्र सिंह ने कहा था कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला जैसा प्रशासक और कोई नहीं हो सकता। आज जहां प्रदेश का कुल बजट 1 लाख 85 हजार करोड़ हो गया है वहीं 4 लाख करोड़ रूपए का कर्जा भी हो गया है।

1358 कि.मी. से ज्यादा की यात्रा कर ली

उन्होंने कहा कि वो अब तक 1358 कि.मी. से ज्यादा की यात्रा करके, 9 जिले, 36 विधान सभा और 650 से ज्यादा गावों से हो कर आए हैं। यात्रा के दौरान हजारों लोगों से मिले हैं और लोगों की क्या दिक्कतें और परेशानियां हैं वो सब नजदीक से अपनी आंखों से देखा है।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल, स्कूल, कालेज, युनिवर्सिटी, मेडिकल कालेज, गांव की डिस्पेंसरी, गांव के स्कूल और वाटर वर्क्स को देखे और पाया कि सबकी हालत खस्ता है। आज प्रदेश का इतना बड़ा बजट होने के बाद भी गांवों के स्कूलों में टीचर नहीं है। गांव की डिस्पेंसरी, सीएचसी और पीएचसी में डाक्टर नहीं हैं। अगर डाक्टर हैं तो दवाइयां नहीं हैं। पीने के स्वच्छ पानी की बहुत बड़ी समस्या है, सडकें नहीं हैं। खेल के मैदान नहीं हैं, जहां खेल के मैदान हैं वहां प्रशिक्षण देने के लिए कोच नहीं है।

इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन निश्चित है और शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनना तय है। इनेलो की सरकार बनने के बाद इस परिवर्तन यात्रा के दौरान जो लोगों की समस्याएं नजदीक से देखी और महसूस की है उन्हें प्रमुखता से दूर किया जाएगा और प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rajouri Encounter Updates: राजौरी और बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

यह भी पढ़ें : Goa SCO Meeting: शंघाई सहयोग संगठन की बैठक आज, बिलावल भुट्टो भी पहुंचे, 12 वर्ष बाद पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री भारत आया

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर

Connect With Us: Twitter Facebook