Aaj Samaj (आज समाज), Parivartan Padyatra 71st Day, रोहतक: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ का आज 71वां दिन था। पार्टी के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में गत फरवरी से जारी पदयात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी। अभी पदयात्रा चौदह सौ किमी पूरे कर चुकी है। इन दिनों यात्रा रोहतक में है और हर जगह अभय दावा कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार बदलाव तय है और इनेली ही हरियाणा में सरकार बनाएगी।

  • परिवर्तन होगा और 2024 में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी

गठबंधन सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त

अभय ने रोहतक जिले के महम विधानसभा क्षेत्र में आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान वे जहां भी जा रहे हैं, हर जगह उन्हें भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार की लूट और भ्रष्टाचार के बारे में बताने की जरूरत नहीं पड़ती। लोग स्वयं नीचे से लेकर ऊपर तक हो रहे भ्रष्टाचार व लूट की बातें उन्हें बता रहे हैं। लुटेरों की गठबंधन सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। सब लोग मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं।

गांव के लोगों ने अभय की सत्य के नारे लगाए

महम से होते हुए इनेलो की पदयात्रा आज किशनगढ़, बहलबा व सीसर खास पहुंची। ग्रामीणों ने हरी पगड़ी पहनाते हुए अभय ही सत्य के नारे लगाए। अभय ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए अकेले किसान, कमेरों, कर्मचारी समेत हर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस है जो अपना विपक्ष का धर्म निभाने में फेल साबित हुए हैं। जब भी वे विधान सभा और सदन के बाहर भाजपा को घेरते हैं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं।

विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा से भी दुखी प्रदेश का हर आदमी दुखी

इनेलो महासचिव ने कहा कि अब तक वह 1400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं और लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। लोगों ने स्वयं बताया कि वो भाजपा गठबंधन सरकार से जितना दुखी है उतना ही विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा से भी दुखी हैं। लोगों का कहना है कि भूपेंद्र हुड्डा उनके बीच में कभी आए ही नहीं, हुड्डा केवल नाम के नेता विपक्ष हैं और वो सिर्फ एसी कमरों में बैठ कर ब्यान जारी करने तक ही सीमित हैं।

सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा

इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने के बाद प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए तरसना नहीं पड़ेगा बल्कि सरकार रोजगार आपके द्वार के तहत पढ़े लिखे युवकों को नौकरी प्रदान करेगी। इसके अलावा पार्टी सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने भी बड़ा निर्णय लिया है कि इस बार इनेलो चुनावों में 50 फीसदी नए युवाओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारेगी ताकि एक नई सोच के साथ हरियाणा को विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा, परिवर्तन होगा और 2024 में शत-प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं अपनी आंखों से देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Imran Khan Case: पीटीआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में थमी नहीं हिंसा, इस्लामाद में रेड अलर्ट, पंजाब में सेना तैनात

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook