Aaj Samaj (आज समाज), Parivartan Padyatra 69th Day, चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की परिवर्तन पदयात्रा का आज 70वां दिन है। पार्टी प्र्रधान व महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में फरवरी से चल रही यह यात्रा इन दिनों रोहतक जिले के गांवों है। पदयात्रा के बीच लगातार कई लोग बीजेपी व जेजेपी को छोड़कर इनेलो में शामिल हो रहे हैं। अभय चौटाला हरियाणा की मौजूदा बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। 69वें दिन सोमवार को उन्होंने रोहतक के गांव मदीना में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
- जगजाहिर हो चुकी है बीजेपी और नेता विपक्ष की मिलीभगत
- सभी सरकारों ने 18 वर्ष प्रदेश को लूटकर खोखला किया
- दूसरी पार्टियों को छोड़ लगातार इनेलो में शामिल हो रहे लोग
एसी कमरों में राजनीति करने वाले भी गांवों में आने को मजबूर होंगे
अभय ने कहा, हरियाणा के मुख्यमंत्री हों या नेता विपक्ष, दोनों ने ही परिवर्तन यात्रा के डर से गांवों के दौरे शुरू कर दिए हैं। उन्होंने पदयात्रा शुरू करते समय ही कहा था कि एसी कमरों में बैठकर राजनीति करने वालों को गांवों की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दूंगा। सीएम मनोहर लाल तो पहले से तय कार्यक्रमों के तहत गांवों के दौरे कर रहे हैं, लेकिन नेता विपक्ष जो कभी गावों में नहीं गए थे वे भी अब अपने हलके के गावों में लोगों से मिल रहे हैं। अब इनके लिए कुछ नहीं बचा है।
कांग्रेस-बीजेपी दोनों को नकार चुकी है जनता
इनेलो महासचिव ने कहा, जनता अब बीजेपी व कांग्रेस दोनों को नकार चुकी हैÑ क्योंकि बीजेपी व नेता विपक्ष की मिली भगत जगजाहिर हो चुकी है। इनेलो ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की है। जो वादे किए वो सरकार बनने पर पहली कलम से पूरे किए। अब प्रदेश की जनता को पूरी तरह से समझ आ चुका है कि इनेलो ही किसान, कमेरे, छोटे व्यापारी, कर्मचारी, युवा, बुजुर्ग व खिलाड़ियों सहित हर वर्ग की हितेषी है। इनेलो महासचिव ने कहा, बीते 18 साल में सभी सरकारों ने पूरे प्रदेश को लूटकर न केवल खोखला किया है, बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है।
हरियाणा में 2024 में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी
अभय ने कहा, अब इनेलो की रेल चल चुकी है और प्रदेश की जनता उसमें सवार हो चुकी है। 2024 में शत-प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं अपनी आंखों से देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा। इनेलो के शासनकाल में पहले भी ‘सरकार जनता के द्वार’ पर होती थी और अब भी सरकार बनने पर इसी तरह जनता के हित में काम किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बदलाव की आंधी से दिल्ली में बैठे हुक्मरानों की भी चिंता बढ़ गई है और निश्चित तौर पर देश और प्रदेश में बड़ा बदलाव आएगा।
इन लोगों ने थामा इनेलो का दामन
डाक्टर नफे सिंह लाहली के प्रयासों से रोहतक के गांव लाहली में सतपाल सिंह मेम्बर, नरेंद्र खन्ना, मोहित सैन, रविंद्र वाल्मीकि, नरेश, ललित मल्होत्रा, अमित खन्ना, राजेंद्र, जोगेंद्र, पंकज कुमार, नवीन पंडित, सुंदर लाल कक्कड़, वासुदेव मित्तल, पूर्व सरपंच बहादुर चंद, मनीष कुमार, अमित कुमार, तिलक कुमार, वीर सिंह, कुलदीप सिंह, नसीब मेम्बर सहित सैकड़ों लोगों ने इनेलो में अपनी आस्था जताई। वहीं मेवात में रिटायर्ड डीएसपी मामन खान व पूर्व चेयरमैन नसीरूद्दीन हुसैन पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इनेलो में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Militancy: पुलवामा में 6 किलो आईईडी बरामद, एक मददगार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें
Connect With Us: Twitter Facebook