Aaj Samaj (आज समाज), Parivar Jodo Campaign , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
महेंद्रगढ़-दादरी रोड़ पर स्थित फ्लाईओवर के नजदीक स्थित आप पार्टी कार्यालय में परिवार जोड़ो अभियान कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आप पार्टी विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक स्तर एवं सर्कल स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

आप कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर चलाएंगे परिवार जोड़ो अभियान- डॉक्टर मनीष यादव

बैठक के दौरान परिवार जोड़ो अभियान के तहत विशेष तौर पर विचार विमर्श किया गया और यह निर्णय लिया गया की पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव की गली-गली में डोर टू डोर जाकर प्रत्येक परिवार को आम आदमी पार्टी से जोड़कर पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाना है।

आप पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने बताया कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवार जोड़ो अभियान को हर गांव/शहर में डोर टू डोर पहुंचाएंगे और अपने संगठन को मजबूत बनाकर सन् 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे ।

अन्य प्रवक्ता राकेश यादव एवं लोकसभा क्षेत्र के इंचार्ज सत्यनारायण यादव ने भी कार्यक्रम से सम्बंधित अपने-अपने विचार रखें।

अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर आप पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव, लोकसभा इंचार्ज एडवोकेट सत्यनारायण यादव, एडवोकेट चंद्रकला खातौद, डॉक्टर विजय चोपड़ा, पंकजबाला मालड़ा, कृष्ण रिवासा, सोनू बसई, सुरेश जांगड़ा, गौरव बुडीण, मास्टर अमरसिंह सोनी सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Suraj School Balana में हिंदी दिवस पर हुआ भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़े  : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक

Connect With Us: Twitter Facebook