Aaj Samaj (आज समाज),Parivar Jodo Abhiyan (AAP),पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 4000 से ज्यादा पदाधिकारियों को भिवानी में शपथ ग्रहण समारोह कराया और उनको संगठन की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने उसी दिन ये ऐलान किया था कि आने वाले समय में हम हरियाणा में एक नया कार्यक्रम शुरू करेंगे। उसी के तहत हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत पूरे हरियाणा में 49 लाख परिवारों के पास आम आदमी पार्टी पहुंचेगी। लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ से एक नंबर भी जारी किया गया है। राकेश चुघ सोमवार को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

  • परिवार जोड़ो अभियान हरियाणा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा:  राकेश चुघ
  • प्रदेश की जनता ने 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का बनाया मन बनाया
  • आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने सनौली रोड कार्यालय पर की पत्रकार वार्ता

 

आप लोगों के घर जाकर उनके मुद्दे सुनने का काम करेगी

राकेश चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के घर जाकर उनके मुद्दे सुनने का काम करेगी और दिल्ली व पंजाब की नीतियों को प्रत्येक गांव में लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व की सरकारों की पोल खोलने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये अभियान हरियाणा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। हर बूथ पर 10-10 और हर गांव में 21 सदस्यीय कमेटी भी बनाई जाएगी। उसके बाद आप की ढाई लाख की सेना तैयार हो जाएगी। परिवार जोड़ो अभियान आम आदमी पार्टी का दूसरा कैंपेन है। परिवार जोड़ो अभियान केवल मिलने का कार्यक्रम नहीं है जोड़ने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद हर गांव में 21 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी दीपक बग्गा, एससी सेल के प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मुंडे व मुकेश शर्मा मौजूद रहे।