नई दिल्ली। नेमार के गोल के बावजूद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में बोरुसिया डॉर्टमंड के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बोरुसिया ने आठ मिनट के भीतर दोनों गोल दागे। उसके लिए यह गोल हालंद (69वें, 77वें मिनट) ने किए। पीएसजी के लिए नेमार ने 75वें मिनट में किया। हालंद चैंपियंस लीग के शुरूआती सात मैचों में 10 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए। वे किसी भी अन्य खिलाड़ी से चार मैच कम में ही इस आंकड़े तक पहुंच गए। वह पीएसजी के किलियन म्बापे (13) के बाद 20 से कम उम्र में अपनी पहली ही लीग में दस या उससे अधिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।