India Won 8 Medals On 2 Sep., (आज समाज), नई दिल्ली: भारत खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। सोमवार को पैरा शटलर नितेश कुमार और सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में 2 गोल्ड मेडल सहित एक ही दिन में भारत ने 8 मेडल जीत लिए।
आईआईटी मंडी से इंजीनियरिंग करने वाले हरियाणा के 29 वर्षीय नितेश कुमार ने पैरा बैडमिंटन एसएल-3 कैटेगरी में भारत को पिछले कल पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने ब्रिटेन के बेथेल को एक घंटे और 20 मिनट चले मुकाबले में 21-14 18-21 23-21 से हराया।
सोनीपत के विश्व रिकॉर्डधारी सुमित अंतिल
सोनीपत के विश्व रिकॉर्डधारी 26 वर्षीय सुमित अंतिल ने एफ64 जेवलिन थ्रो में 70.59 मीटर के पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करके 68.55 मीटर का अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड बेहतर किया जो उन्होंने 3 साल पहले टोक्यो में बनाया था। उनका विश्व रिकॉर्ड 73.29 मीटर थ्रो का है।
मेडल टैली में 15वें स्थान पर पहुंचा इंडिया
भारत ने मेडल टैली में एक ही दिन में 15 स्थान की छलांग लगाई और 15वें स्थान पर पहुंचकर टॉप-15 में पहुंच गया। दो गोल्ड के अलावा सोमवार को जीते 8 मेडलों में 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। दो गोल्ड के साथ इन गेम्स में जीते गोल्ड मेडलों की संख्या 3 हो गई है। भारतीय दल ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।