Attack On High-Speed Rail Network In France, (आज समाज), पेरिस: आज खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होनी है और इससे पहले ही फ्रांस में हमला हो गया। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ ही घंटे पहले हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को निशाना बनाकर हमला किया जिसके कारण कई रूटों पर रेल सेवाएं ठप हो गईं।
हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी की कई घटनाएं और हमले हुए, जिससे दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन के लिए मेजबान देश का ट्रैफिक सिस्टम एक तरह से ध्वस्त हो गया। हमलों के बाद करीब 800,000 रेल यात्री प्रभावित हुए हैं। सुरक्षा अधिकारी हमलों को तोड़फोड़ की एक बड़ी साजिश बता रहे हैं।
राष्ट्रीय ट्रेन आपरेटर एसएनसीएफ ने बताया कि एसएनसीएफ रात भर में कई दुर्भावनापूर्ण घटनाओं का शिकार हुआ। उन्होंने कहा कि हमलों ने इसकी अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनों पर असर डाला है। उन्होंने कहा, हमारी सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए आगजनी शुरू की गई। प्रभावित लाइनों पर यातायात काफी बाधित हुआ और मरम्मत के चलते सप्ताहांत तक यही स्थिति बनी रहेगी।
फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वगीर्टे ने फ्रांस के हाई-स्पीड टीजीवी रेल नेटवर्क पर हुए बड़े हमले को एक घृणित आपराधिक कृत्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताहांत में रेल यातायात के लिए बहुत गंभीर नतीजे होंगे, क्योंकि उत्तरी, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी फ्रांस की ओर जाने वाले कनेक्शन आधे हो गए हैं।
EPFO Update : EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों…
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…
Ration Card holders News : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। सरसों और रिफाइंड तेल…
(Kaithal News) कैथल l इंदिरा गांधी (पी. जी.)महिला महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग…
510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा (Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स…
(Kaithal News) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों दौरा, मतदान प्रक्रिया…