Paris Olympics Ramita Jindal: फाइनल में पहुंची हरियाणा के कुरूक्षेत्र की रमिता जिंदल, परिवार ने गोल्ड के लिए करवाया हवन

0
266
Paris Olympics Ramita Jindal फाइनल में पहुंची हरियाणा के कुरूक्षेत्र की रमिता जिंदल, परिवार ने गोल्ड के लिए करवाया हवन
Paris Olympics Ramita Jindal : फाइनल में पहुंची हरियाणा के कुरूक्षेत्र की रमिता जिंदल, परिवार ने गोल्ड के लिए करवाया हवन

Ramita Jindal made it to finals of 10 meter air rifle, (आज समाज), चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक के दुसरे दिन आज हरियाणा के लाडवा (कुरूक्षेत्र) की रहने वाली रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बना ली। उनका फाइनल मुकाबला कल यानी 29 जुलाई को होगा। रमिता के परिवार ने उनकी जीत के लिए हवन भी करवाया है। लाडवा की तमाम धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने भी रमिता जिंदल की जीत के लिए हवन करवाया है।  इससे पहले रमिता ने  एशियाई चैंपियनशिप में दो मेडल जीते थे।

  • फाइनल मुकाबला कल यानी 29 जुलाई को होगा
  • एशियाई चैंपियनशिप में जीत चुकी है 2 मेडल

परिजनों को गोल्ड मेडल की उम्मीद

रमिता के परिजनों को उम्मीद कि उनकी बेटी शूटिंग चैंपियनशिप पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर आएगी। रमिता जिंदल के पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि उनकी बेटी का निशाना हमेशा अपने गोल पर रहा है। मां सोनिया जिंदल ने कहा है कि उनकी बेटी उनसे वादा करके गई थी कि देश की झोली में गोल्ड मेडल लेकर आएगी। उन्होंने कहा, ओलंपिक में पहुंचना ही अपने आप में बड़ी बात है और मुझे उम्मीद है कि वह देश की झोली में गोल्ड मेडल लेकर आएगी।

मनु भाकर का मेडल इवेंट जारी

पेरिस ओलिंपिक में इंडियन शूटर मनु भाकर का मेडल इवेंट जारी है। वे 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में निशाना लगा रही हैं। इस फाइनल में 8 शूटर मेडल के लिए निशाना लगा रहे हैं।

पीवी सिंधु : विमेंस सिंगल्स के ग्रुप स्टेज का मैच जीता

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने इससे पहले बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स के ग्रुप स्टेज का मैच जीता। डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने एम ग्रुप स्टेज मैच में मालदीव की फातिमा नाबाह अब्दुल रज्जाक को मात्र 29 मिनट में हरा दिया। सिंधु ने 2016 रियो में सिल्वर और 2020 टोक्यो में ब्रॉन्ज जीते थे। सिंधु लगातार दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।