Paris Olympics Nita Ambani: पेरिस ओलंपिक से पहले रिलायंस फाउंडेशन ने बनाया देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

0
187
Paris Olympics Nita Ambani: पेरिस ओलंपिक से पहले रिलायंस फाउंडेशन ने बनाया देश का पहला ‘इंडिया हाउस’
Paris Olympics Nita Ambani: पेरिस ओलंपिक से पहले रिलायंस फाउंडेशन ने बनाया देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

Paris Olympics Reliance Foundation, (आज समाज), नई दिल्ली: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आगाज अगले महीने से पेरिस में होने जा रहा है और इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से इसको लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ साझेदारी में रिलायंस फाउंडेशन ने पेरिस के प्रतिष्ठित पार्क डे ला विलेट में इंडिया हाउस के नाम से देश का पहला कंट्री हाउस बनाया है। आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।

दुनिया भर के एथलीटों के लिए खुले रहेंगे दरवाजे

पार्क डे ला विलेट में इंडिया हाउस के अलावा नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और मेजबान फ्रांस समेत 14 देशों के कंट्री हाउस होंगे। इंडिया हाउस केवल भारतीयों के लिए ही नहीं है बल्कि इसके दरवाजे दुनिया भर के एथलीटों, गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रेमियों के लिए खुले रहेंगे।

लोगों को दिखेगी भारत की प्रतिभा, क्षमता व महत्वाकांक्षा की झलक

इंडिया हाउस में दुनिया के हर कोने से आए लोगों को भारत की प्रतिभा, क्षमता और महत्वाकांक्षा की एक झलक दिखेगी. भारत की धरती को प्रतिभा और विविधता का धनी माना जाता है। इस हाउस में संस्कृति से लेकर कला और खेल से लेकर योग, हस्तशिल्प, संगीत और पारंपरिक भारतीय व्यंजन इंडिया हाउस में परोसे जाएंगे।

इंडिया हाउस में मनाएंगे जीत का जश्न

नीता अंबानी ने बताया, पेरिस ओलंपिक खेलों में पहली बार इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। यह एक ऐसा स्थान होगा जहां हम अपने एथलीटों का सम्मान करेंगे, अपनी जीत का जश्न मनाएंगे, अपनी कहानियां साझा करेंगे और दुनिया भर को भारतीयता के रंग में रंग देंगे।