Paris Olympics News: फाइनल में पहुंचे भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा

0
250
Paris Olympics News फाइनल में पहुंचे भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा
Paris Olympics News : फाइनल में पहुंचे भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा

Paris Olympics 2024, (C समाज),नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक का आज 11वां दिन है और भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस बीच पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर भाला फेंकते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। जैवलिन थ्रो में आज  भारतीय टीम के दो एथलीट नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना को उतरना था। नीरज के साथी किशोर कुमार जेना हालांकि फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। अब सबकी नजरें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर हैं।

एक थ्रो के साथ ही फाइनल में जगह पक्की की

नीरज चोपड़ा दूसरे ग्रुप में भाला फेंकने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर थे। पहला थ्रो करने पहुंचे इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने 89.34 मीटर की दूरी हासिल करते हुए अपने आने की घोषणा कर दी। एक थ्रो के साथ ही नीरज ने फाइनल में जगह पक्की की और उनकी इस उपलब्धि से फैंस खुशी से झूम उठे। बता दें कि नीरज ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।

किशोर कुमार जेना को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा

पहले ग्रुप में भारत के हाथ नाकामी मिली। क्वालिफिकेशन में किशोर कुमार 84 मीटर का मार्क हासिल करने में नाकाम रहे। उनको पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा। जैवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में किशोर जेना ने पहला थ्रो 80.73 मीटर का फेंका जबकि दूसरा थ्रो फाउल हो गया। इसके बाद तीसरे और आखिरी थ्रो में वह 80.21 मीटर तक ही भाला फेंक पाए।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी किया कमाल

नीरज के अलावा पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम ने भी पहले ही प्रयास में कमाल का प्रदर्शन किया और 86.59 मीटर का थ्रो कर स्वत: फाइनल के लिए क्वलिफाई कर लिया। नीरज की तरह अरशद का भी यह सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था।