Paris Olympics Lovlina: नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची लवलीना

0
196
Paris Olympics Lovlina नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची लवलीना
Paris Olympics Lovlina : नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची लवलीना

Indian Boxer Lovlina Borgohain, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत से शुरुआत की है। वह आज नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा हाफ्सटेड को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। लवलीना 75 किलो वर्ग में हिस्सा ले रही हैं। लवलीना बोरगोहेन ने पहले ही राउंड से हमला बोलते हुए सनीवा हाफ्सटेड पर मुक्कों की बरसात कर दी। जैसी उम्मीद थी, उसके अनुसार नतीजा लवलीना के पक्ष में आ गया है।

  • क्वार्टर फाइनल में चीन से मुकाबला

पहला राउंड 5-0 से जीता

लवलीना ने पहला राउंड 5-0 से जीता है। दूसरे राउंड में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। लवलीना ने  आसानी से दूसरा राउंड भी जीत लिया है। इस राउंंड में भी स्कोर 5-0 रहा। भारतीय बॉक्सर के सामने सनीवा की एक नहीं चली। लवलीना ने पहले और दूसरे राउंड की तरह तीसरा राउंड भी अपने नाम कर लिया है। यह राउंड भी 5-0 से जीता। लवलीना का अब क्वार्टर फाइनल में चीन की बॉक्सर ली कियान से मुकाबला होगा।

टोक्यो ओलंपिक में जीता था ब्रॉन्ज मेडल

लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विजेंदर सिंह और एमससी मैरीकॉम के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। अब भारतीय खेलप्रेमी उन्हें ऐसे बॉक्सर के तौर पर देख रहे हैं, जो ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम कर सकती है। लवलीना ने 75 किलो वर्ग में आने के बाद 2022 में एशियन चैंपियन और 2023 में विश्व चैंपियन का खिताब जीता था। उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल जीता था।

3 भारतीय बॉक्सरों की हार का गम कम किया

लवलीना की इस जीत ने 3 भारतीय बॉक्सरों की हार का गम कुछ कम किया है। भारत के तीन बॉक्सर-अमित पंघाल, जैस्मीन लम्बोरिया और प्रीति पवार चौथे दिन हारकर ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।