Paris Olympics First Gold Medal: चीन ने जीता पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल

0
354
Paris Olympics First Gold Medal चीन ने जीता पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल
Paris Olympics First Gold Medal : चीन ने जीता पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल

Chin Wins First Paris Olympics Gold Medal, (आज समाज), नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक का 26 जुलाई यानी पिछले कल रंगारंग आगाज हुआ है और आज खेलों के इस महाकुंभ का पहला दिन है। इस बीच भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। निशानेबाजी में पहले मिक्स्ड इवेंट और फिर एकल में भारत को निराशा हाथ लगी है। इस तरह पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन ने हासिल किया है जबकि पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा है।

फाइनल में जगह बनाने से चूकी भारतीय टीम

10 मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट में अर्जुन सिंह चीमा व सरबजोत सिंह भी क्वालीफायर से बाहर हो गए। चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को मात देकर अपने देश के लिए इस पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल का खाता खोला। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय निशानेबाज मेडल राउंड में पहुंचने में नाकाम रहे। टीम 1 एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की भारतीय जोड़ी 626.3 अंकों लेकर 12वें नंबर पर रही जबकि टीम-2 रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे।

कजाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता

फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को ओलंपिक की शानदार ओपनिंग सेरेमनी हुई और इसके बाद अब मेडल की होड़ शुरू हो चुकी है। कजाकिस्तान ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता है। जर्मनी के खिलाफ 17-5 से जीत हासिल करते हुए कजाकिस्तान ने यह मेडल अपने नाम किया। इस तरह पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा है।