Manu Bhaker Paris Olympics News, (आज समाज), पेरिस: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बधाई दी है।

मनु का इस ओलंपिक में दूसरा पदक

बता दें कि यह मनु का इस ओलंपिक में दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी कांस्य जीता था। इस तरह मनु भारत की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिसके नाम एक ही ओलंपिक में दो मेडल दर्ज हो गए हैं।

मनु और सरबजोत ने हमें बेहद गौरवान्वित: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा- शूटिंग की मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई! राष्ट्रपति ने कहा, मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने हमें बेहद गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और अधिक उपलब्धि हासिल करने की शुभकामनाएं देती हूं।

निशानेबाजों ने हमें गौरवान्वित करना जारी रखा : पीएम

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा-हमारे निशानेबाजों ने हमें गौरवान्वित करना जारी रखा है। ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत बेहद खुश है।