Paris Olympics Day 13: गोल्ड से चूके गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, देश को दिलाया सिल्वर

0
168
Paris Olympics Day 13 गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडलO
Paris Olympics Day 13 : गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडलO

Paris Olympics 2024 Day 13,  (आज समाज) नई दिल्ली: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड से तो चूके गए लेकिन भारत को उन्होंने जैवलिन थ्रो में पहला सिल्वर मेडल दिला दिया है। सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही हरियाणा के पानीपत का यह लाल देश का ऐसा दूसरा पुरुष खिलाड़ी बन गया है, जिन्होंने इंडिविजुअल गेम्स में लगातार दो ओलंपिक मेडल जीते हैं। उनसे पहले केवल सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में लगातार दो ओलंपिक मेडल जीते हैं।

89.45 मीटर जेवलिन थ्रो किया

गत चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर जेवलिन थ्रो किया। यह इस सीजन का उनका बेस्ट प्रदर्शन है। नीरज के छह में से पांच थ्रो फाउल रहे। उनका सिर्फ दूसरा थ्रो ही सही रहा, जिसने उन्हें मेडल दिला गया। उन्होंने टोक्यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ सोना जीता था।

भारत ने अब तक जीते हैं 5 मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं। इसमें चार ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है। नीरज चोपड़ा ने पिछले कल खेलों के 13वें दिन सिल्वर जीता। वहीं हॉकी में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 13वें दिन एथलेटिक्स, गोल्फ, हॉकी, कुश्ती के मुकाबले हुए।

सबसे पहले मनु भाकर ने जीता था ब्रान्ज

सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिखाया।