Indian Wrestler Vinesh Phogat, (आज समाज), पेरिस: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के फाइनल में जगह पक्की करने के बाद आज भारतीय रेसलर विनेश फोगाट भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। विनेश फोगाट ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया।

सेमीफाइनल मैच आज रात 10:25 बजे

विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच आज रात 10:25 बजे से होगा। इससे पहले विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में राउंड 16 में जापान युवी सुसाकी को हराया था। इसी के साथ इस भारतीय रेसलर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। अब सेमीफाइनल मैच में वह कैसा परफॉर्म करती है, यह आज रात सामने आएगा। उनके साथ सेमीफाइनल में कौन लड़ेगा। इसकी जानकारी भी जल्द सामने आ जाएगी।

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कई मेडल जीत चुकी हैं विनेश

बता दें कि विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी। उन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम किए हैं। फोगाट 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बनीं थी।