Paris Olympics Begins: सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज, पीवी सिंधु और अचंत ने किया भारतीय दल का नेतृत्व

0
278
Paris Olympics Begins सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज, पीवी सिंधु और अचंत शरत कमल ने किया भारतीय दल का नेतृत्व
Paris Olympics Begins : सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज, पीवी सिंधु और अचंत शरत कमल ने किया भारतीय दल का नेतृत्व

Paris Olympics Opening Ceremoney, (आज समाज), पेरिस: ओलंपिक खेल इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं और 26 जुलाई यानी बीते कल खेल के इस महाकुंभ का रंगारग आगाज हो गया। आम परंपरा से हटकर इस बार ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी पेरिस स्थित सीन नदी के किनारे हुई। 205 देशों के खिलाड़ियों ने बारिश की आशंका के बीच उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल ने किया।

कई मशहूर कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुतियां

मशहूर कालाकार लेडी गागा सहित अन्य कई ने ओलंपिक  खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। सबसे पहले ग्रीस का दल आया और फिर अन्य देशों के खिलाड़ी बोट परेड के दौरान दर्शकों का अभिवादन करते रहे। सिंधू और शरत की अगुआई में भारतीय एथलीट भी  बोड परेड के दौरान सीन नदी पर मौजूद दर्शकों और अन्य गणमान्य सदस्यों का अभिवादन करते दिखे। फ्रांस की मशहूर पोप स्टार आया नाकामुरा ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति पेश की। खेलों का समापन 11 अगस्त को होना है।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी समारोह में पहुंचे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व अन्य।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी समारोह में पहुंचे। समारोह के दौरान मैक्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक और फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया।

बोट परेड के अंत में आया मेजबान फ्रांस का दल

मेजबान फ्रांस का दल।

बोट परेड के अंत में मेजबान फ्रांस के दल के सीन का नदी किनारे मौजूद दर्शकों और अन्य गणमान्य अतिथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। फ्रांस के दल ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।