Indian Star Archer Deepika Kumari, (आज समाज), नई दिल्ली: गोल्डन गर्ल और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की खिलाड़ी के साथ उनका मुकाबला हुआ और उन्होंने 4-6 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दीपिका ने पहले राउंड में 2 अंक हासिल किए। दूसरा सेट बराबरी पर रहने की वजह से उन्हें एक अंक मिला। तीसरे सेट को अपने नाम करते हुए दीपिका ने 2 अंक लेकर 5-1 की बढ़त हासिल कर ली। चौथा सेट जीतने के साथ ही स्कोर जर्मन खिलाड़ी ने 3-2 कर दिया। आखिरी सेट अपने नाम करने के साथ ही भारतीय स्टार ने जीत हासिल कर की।
भजन कौर ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्कोर 5-5 से बराबर किया। मुकाबला शूट आफ में पहुंचा जहां इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने उनको हराया। भजन कौर का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच इंडोनेशिया की खिलाड़ी के खिलाफ हो रहा है। भजन ने पहले सेट में 28 स्कोर किया और 29 का स्कोर करके विरोधी खिलाड़ी ने 2 अंक हासिल करते हुए बढ़त बनाई।
दूसरे सेट में 27 और 25 के अंतर से भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की। तीसरे सेट में इंडोनेशिया की तीरंदाज ने 26 के मुकाबाले 28 का स्कोर करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। चौथा सेट 28-28 से बराबर रहा और भजन ने मुकाबला 3-5 कर दिया. 5वें सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर रहा और मुकाबला शूट आफ में पहुंचा। आखिरी शॉट लगाने का मौका दोनों खिलाड़ी को दिया गया है. यहां इंडोनेशिया की तीरंदाज ने 9 स्कोर किया जबकि भजन 8 अंक ही हासिल कर पाई।
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ने…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…