Paris Olympics Archery: क्वार्टर फाइनल में पहुंची स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी

0
96
Paris Olympics Archery क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी
Paris Olympics Archery : क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी

Indian Star Archer Deepika Kumari, (आज समाज), नई दिल्ली: गोल्डन गर्ल और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की खिलाड़ी के साथ उनका मुकाबला हुआ और उन्होंने 4-6 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

दीपिका ने पहले राउंड में 2 अंक हासिल किए। दूसरा सेट बराबरी पर रहने की वजह से उन्हें एक अंक मिला। तीसरे सेट को अपने नाम करते हुए दीपिका ने 2 अंक लेकर 5-1 की बढ़त हासिल कर ली। चौथा सेट जीतने के साथ ही स्कोर जर्मन खिलाड़ी ने 3-2 कर दिया। आखिरी सेट अपने नाम करने के साथ ही भारतीय स्टार ने जीत हासिल कर की।

शूट आफ में हारीं भजन कौर

भजन कौर ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्कोर 5-5 से बराबर किया। मुकाबला शूट आफ में पहुंचा जहां इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने उनको हराया। भजन कौर का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच इंडोनेशिया की खिलाड़ी के खिलाफ हो रहा है। भजन ने पहले सेट में 28 स्कोर किया और 29 का स्कोर करके विरोधी खिलाड़ी ने 2 अंक हासिल करते हुए बढ़त बनाई।

दूसरे सेट में 27 और 25 के अंतर से भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की। तीसरे सेट में इंडोनेशिया की तीरंदाज ने 26 के मुकाबाले 28 का स्कोर करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। चौथा सेट 28-28 से बराबर रहा और भजन ने मुकाबला 3-5 कर दिया. 5वें सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर रहा और मुकाबला शूट आफ में पहुंचा। आखिरी शॉट लगाने का मौका दोनों खिलाड़ी को दिया गया है. यहां इंडोनेशिया की तीरंदाज ने 9 स्कोर किया जबकि भजन 8 अंक ही हासिल कर पाई।