Paris Olympics 2024: पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले भारतीय दल से की बातचीत

0
416
Paris Olympics 2024 पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले भारतीय दल की बातचीत
Paris Olympics 2024 पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले भारतीय दल की बातचीत

PM Modi interacts with Indian Paris Olympics contingent, आज समाज, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी खेल के मैदान में देश के खिलाड़ी भारत का नाम रोशन करके आएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि यह कद नहीं कौशल का खेल है, इसलिए कभी अपना आत्मविश्वास न डगमगाने देना।

यह देश के लिए कुछ करने का एक अवसर

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत और आनलाइन दोनों तरह से बातचीत की। उन्होंने कहा, ओलंपिक में हिस्सा लेना देश के लिए कुछ कर गुजरने का एक अवसर होता है। आप अपनी तपस्या से इस स्थान पर पहुंचे हैं और अब आपके पास देश को कुछ देने का मौका है। पीएम ने कहा, जो खेल के मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, वह देश के लिए गौरव लेकर आता है। उन्होंने कहा, मुझे पक्का विश्वास है कि हमारे सभी साथी इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर आएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, मेरी कोशिश रहती है कि खेल जगत से जुड़े देश के सितारों से मैं मिलता रहूं और उनसे नई चीजों का अनुभव लेता रहूं। मैं खिलाड़ियों के प्रयासों को समझना चाहता हूं। सरकार के नाते अगर व्यवस्था में कोई बदलाव लाना है और कुछ प्रयास बढ़ाने है तो इस दिशा में ऐसी कोशिशें जरूरी हैं।

बहाने बनाने वाले नहीं कर सकते तरक्की

पीएम ने कहा, बहाने बनाने वाले कभी तरक्की नहीं कर सकते और जो बहाने नहीं बनाते, वे हमेशा जीत की राह पर बरकरार रहते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बातचीत में कहा कि आप खेलने जा रहे हैं, आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन याद रखें कि ओलंपिक खेलने के साथ-साथ सीखने के लिए भी एक बड़ा मैदान है। मोदी ने कहा, जो सीखना चाहता है, उसके पास सीखने के भरपूर अवसर होते हैं। जो शिकायत करना चाहता है, उसके पास शिकायत करने के भरपूर अवसर होते हैं। सभी बहानों, सभी शिकायतों को किनारे रखकर आगे बढ़ने और जीतने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए।

खेल जगत के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी

पीएम ने कहा, आप लोग जानते हैं कि खेल जगत में अभ्यास और निरंतरता का जितना महत्व है, उतना ही महत्व नींद का भी है। मैं आपसे आग्रह से कहूंगा कि खेल जगत के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है, इसलिए कितना ही एक्साइटमेंट क्यों न हो, आप नींद से समझौता न करें और गहरी नींद लें।