Paris Olympics 2024 India : भारतीय ओलंपिक संघ इस बार खिलाड़ियों को दे रहा विशेष सहूलियतें

0
371
Paris Olympics 2024 India : सभी उत्साहित हैं पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दावेदारी को लेकर
Paris Olympics 2024 India : सभी उत्साहित हैं पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दावेदारी को लेकर
  • पीटी उषा स्वंय रख रही नजर, पहली बार मिली खिलाड़ियों को मनपसंद स्टाफ ले जाने की अनुमति

पवन शर्मा | चंडीगढ़ / दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ी यूरोप पहुंचना शुरू हो गए हैं। खिलाड़ियों के साथ साथ उनकी पसंद का सहयोगी स्टाफ भी पेरिस की उड़ान भर रहा है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार हो रहा है कि खिलाड़ियों को इतनी सहुलियत भारतीय ओलंपिक संघ व महासंघों ने उपलब्ध करवाई हैं। आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा स्वयं सभी बातों पर नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है कि किसी भी खिलाड़ी को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों के साथ साथ जो अधिकारियों का दल पेरिस जा रहा है वह भी अनुभवी है। प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से पालन करने के आदेश पीटी उषा व खेल मंत्रालय की ओर से दिए गए हैं।

26 जुलाई से शुरू होगा पेरिस ओलंपिक

खेल मंत्रालय ने 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए 117 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को मंजूरी दी है। इनमें निजी कोच, मानसिक ट्रेनर और फिजियोथैरेपिस्ट भी शामिल हैं। आईओए विशेष रूप से खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए उन्हे हर प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास किया है। आईओए के अधिकारियों अनुसार उनका प्रयास है कि भारतीय दल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे जिससे देश का नाम रोशन हो। इस बार भी सबसे बड़ी संख्या हरियाणवी खिलाड़ियों की है। दूसरे नंबर पर पंजाब है।

हांगझोऊ एशियाई खेलों 2022 और उससे पहले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की तरह, हरियाणा के सबसे ज्यादा एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इस राज्य के 25 एथलीट पेरिस में देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इसके बाद 19 एथलीटों के साथ पड़ोसी पंजाब दूसरे नंबर पर है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु 13 एथलीटों के साथ तीसरे स्थान पर है।

एक बार फिर से माना जा रहा है कि सबसे अधिक पदक की उम्मीदें भाला फैंक, कुश्ती, बॉक्सिंग व शूटिंग से हैं। इसके बाद पीवी सिंधु से बैडमिंटन में है। ओपनिंग सेरेमनी में लगभग सभी खिलाड़ी पहुंचेंगे, मगर कुछ खिलाड़ियों के इवेंट देर से शुरू होंगे ऐसे वे खिलाड़ी प्रतियोगिता से दो या तीन दिन पहले पहुंचेंगे। खिलाड़ी आस पास के देशों में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद ही लाभदायक हो रहे सिद्ध : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचंड लहर चल पड़ी : अनिका शुक्ला

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने 26 भारी वाहनों के चालान काटे

यह भी पढ़ें : Ambala News : आम आदमी पार्टी अब जमानत जब्त पार्टी हो गई: अनिल विज

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : बैठक में नहीं पहुंचा ठेकेदार, एसडीएम ने 22 जुलाई को दोबारा बुलाई बैठक