Paris Olympics 2024 India : सभी उत्साहित हैं पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दावेदारी को लेकर

0
267
Paris Olympics 2024 India : सभी उत्साहित हैं पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दावेदारी को लेकर
Paris Olympics 2024 India : सभी उत्साहित हैं पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दावेदारी को लेकर

Paris Olympics 2024 India | डाॅ. श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली। जैसे जैसे पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की तारीख करीब आती जा रही है, सभी की उत्सुक्ता बडती जा रही है। हर कोई अपने हिसाब से इन ओलंपिक खेलों से जुड कर वहां दावेदारी पेश करने पहुंच रहे भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन देखना चाहता है। इसका कारण साफ है। हर खेल कोने से यही भरोसा मिल रहा है कि इस बार भारतीय खिलाडी सभी आोलंपिक खेलों में किए गए पदक जीत खेल से कहीं बहतरीन प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

टीमों का पेरिस पहुंचना जारी है। इन ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में होना है। जिसमें 70 पुरुष और 47 महिलाओं सहित कुल 117 भारतीय खिलाडी भाग लेकर पिछले टोक्यो ओलंपिक खेलों में जीते गए एक स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदकोें की कामयाबी से कहीं आगे निकलने वाला प्रदर्शन करने वाले हैं। इस बार भारतीय दल में सबसे अधिक 29 खिलाडी ऐथलेटिक्स के हैं।

उसके बाद 21 खिलाडी शूटिंग के हैं। हॉकी में 19, टेबल टेनिस में 8, बैडमिंटन में 7 हिस्सा लेंगे। कुश्ती, तीरंदाजी और बॉक्सिंग में 6, 6 खिलाडी भारतीय दावेदारी पेश करने वाले है। इनके साथ ही गोल्फ में 4, टेनिस 3, स्विमिंग और सेलिंग में 2, 2 खिलाडी भारतीय दल से मुकाबलों में उतरेंगे। 1,1 खिलाडी वेटलिफ्टिंग, जूडो, रोइंग और घुड़सवारी में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक का भरपूर प्रयास करेंगे। तोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। व्यक्तिगत तीरंदाजी राउंड से भारत का पेरिस ओलिंपिक सफर का शुभारंभ होगा।

ओलंपिक खेलों के 124 सालों के भारतीय सफर में यह पहली बार होगा जब भारतीय जीत दहाई का आंकडा छुएगी। जिस लक्ष्य को पाने का पूरा भरोसा खेलों जानकारी रखने वाले बराबर दिला भी रहे हैं। समूचा भारतीय खेलतंत्र पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाडी ऐतिहासिक प्रदर्शन करें, वो सब साधन और सुविधाएं मुहैया कराने में लगा है जो भारतीय दल एक नया इतिहास रचने के लिए जरूरी है।

इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अन्य खेलों के प्रति उठाये गए कदम भी सराहनीय है। जिसमें पेरिस ओलिंपिक के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हम पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें। जय हिंद।

आज पूरा देश अपने दल को मनोवैज्ञानिक प्रबलता देने के लिए पूरी तरह से दल के साथ जुडा दिखाई पड रहा है। भारतीयों की जीत का कुछ ऐसा ही विश्वास वहीं भारतीय टीम के दल प्रमुख सम्मानित भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने भी पेरिस पहुंचकर दिलाया है। पेरिस से खबर आ रहीं हैं कि भारत के शेफ-डी-मिशन, 2012 लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और जो प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी हैं, गगन नारंग ने कहा है कि भारतीय दल में पदक के दावेदारों की बढ़ती संख्या को देखना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।

हमारे दल का प्रत्येक एथलीट न केवल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बराबर रहने में सक्षम है। बल्कि उनसे आगे निकलें में भी सक्षम है। देश का नाम रोशन करें। साथ ही ओलंपिक खेलों के अनुभवशाली खिलाडी ने कहा कि मैं इस बात से अवगत हूं कि एक एथलीट को इतने बड़े मंच पर किस दबाव का सामना करना पड़ता है। मुझे उम्मीद है कि सभी एथलीट पेरिस में अपने समय का आनंद ले पाएंगे। ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करना एक खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा सम्मान है। मैं उन्हें आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टोक्यो ओलंपिक के अपने रिकॉर्ड को पार कर जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 23 जुलाई को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी

यह भी पढ़ें : Ambala News : महावीर सत्संग सभा ने हगोलाल धर्मशाला में वितरित किया राशन

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा समाधान- एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने नगर परिषद व नगरपालिका चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अंबाला हॉस्पिटल में 60किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में विलक्षण विज्ञान सप्ताह आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज की बीए छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने परीक्षा में किया उत्तम प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25, 26 अगस्त को लगेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला इंजीनियरिंग कालेज में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में नेशनल मैंगो डे सेलिब्रेट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण