Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर होने पर बॉलीवुड सितारे भी निराश

0
149
Paris Olympics 2024 विनेश फोगाट के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर होने पर बॉलीवुड सितारे भी निराश
Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर होने पर बॉलीवुड सितारे भी निराश

Bollywood Stars On Vinesh Phogat Disqualification, (आज समाज), मुंबई: भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर होने पर बॉलीवुड सितारे भी निराश हैं। कुछ सितारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है। इनमें से कुछ सेलेब्स ने इसे साजिश करार दिया है। विनेश के फाइनल से बाहर होने पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, सोनाक्षी सिन्हा और फरहान अख्तर ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।

पिछले कल एक के बाद एक, 3 मुकाबले जीते

छह अगस्त को एक के बाद एक, तीन मुकाबले जीतने के बाद विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी, लेकिन 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट को गेम से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि की है।

जानें स्वरा भास्कर और सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा

आईओसी के इस फैसले से नाराज स्वरा भास्कर ने ‘एक्स’ पर लिखा, किस-किसको इस 100 और ओवरवेट वाली कहानी पर भरोसा है? इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक टूटे रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की है। ‘हीरामंडी’ स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट शेयर कर लिखा- विश्वास नहीं होता। मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त विनेश कैसा फील कर रही होंगी। मुझे नहीं पता क्या कहूं। बस इतना कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे।

 विनेश हमेशा चैंपियन, लाखों लोगों के लिए प्रेरणा : फरहान

‘भाग मिल्खा भाग’ एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने भी विनेश फोगाट का मनोबल बढ़ाते हुए लिखा-डियर विनेश फोगाट, कोई केवल कल्पना कर सकता है कि आप इस वक्त कितने हताश होंगे, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं। आपके लिए दिल टूट गया है कि ये सब इस तरह से खत्म हुआ, पर प्लीज ये जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपकी सभी कोशिशों पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी। अपना हिम्मत बनाए रखें।

तापसी पन्नू और सोफा चौधरी की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा, ये सच में दिल तोड़ देने वाला है, लेकिन विनेश फोगाट ने सोने से भी आगे अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कहा, मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा भी। यह बहुत गलत है। 0.1 किग्रा? मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगा।