पति की लंबी उम्र व खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की

Actress Parineeti Chopra (आज समाज), वाराणसी: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उनका बॉलीवुड में जहां सफल करियर है वहीं वर्तमान में सांसद राघव चड्ढा के साथ सफल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही हैं। आप सांसद राघव चड्ढा का जन्मदिन है और परिणीति अपने पति का जन्मदिन मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। आज जहां वे शानदार पार्टी का आयोजन करेंगी वहीं उन्होंने सोमवार को पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए मां गंगा से आर्शीवाद लिया।

यह भी पढ़ें : Singer Diljit Dosanjh : महिला फैन का हाथ पकड़ दिलजीत ने कह दी यह बात, झूम उठे लोग

काशी में विशेष आरती में लिया भाग

आम आदमी पार्टी के युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपना जन्मदिन इस बार आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों में रंगी काशी नगरी में मनाया। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सांसद राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा के समक्ष अपने जीवन के नये वर्ष के लिए आशीर्वाद मांगा।

राघव चड्ढा ने आरती के बाद कहा, गंगे तव दर्शनातमुक्ति…अपने जीवन के नए वर्ष की शुरुआत मोक्ष दायनी, पतित पावनी मां गंगा के चरणों का आशीर्वाद लेकर किया। गंगा मां से देश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। दशाश्वमेघ घाट की शाम की मां गंगा की आरती में सम्मिलित होकर अत्यंत भाव-विभोर हूं।

यह भी पढ़ें :  Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी

यह भी पढ़ें : Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ ने फिर जीता दिल