परिणीति संग डिनर के सवाल पर देखने लायक था आप सांसद राघव चड्ढा का रिएक्शन

0
299
Parineeti Chopra and MP Raghav Chadha
परिणीति संग डिनर के सवाल पर देखने लायक था सांसद राघव चड्ढा का रिएक्शन

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Parineeti Chopra and MP Raghav Chadha): आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ डिनर करने की खबरों के बाद यह बात चर्चा का विषय बन गई है। राघव चड्ढा से जब मीडियाकर्मियों ने इस पर सवाल किया तो उनका रिएक्शन देखने लायक था।

साथ डिनर की बात इसलिए बनी चर्चा का विषय

परिणीति व राघव चड्ढा के साथ डिनर की बात इसलिए भी चर्चा का विषय बन रही है, क्योंकि राघव राजनीति के हैंडसम और एलिजिबल बैचलर शख्स हैं। वहीं परिणीति बॉलीवुड की खूबरसूरत हसीनाओं में से एक हैं। तो ऐसे में दोनों के साथ दिखने पर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इनका प्लान शादी का तो नहीं।

सवाल पर राघव का चेहरा खिला और आंखें शर्मा गईं

मुंबई के एक रेस्त्रां में हाल ही में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को डिनर करने जाते देखा गया। इसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की खबरें राजनीति और बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों आम बन गई हैं। संसद से बाहर निकलते समय राघव चड्ढा से मिलन पर जब सवाल किया गया तो उनका चेहरा खिल गया और आंखें शर्मा गईं।

जानिए आप सांसद ने मीडियाकर्मी को क्या जवाब दिया

मीडियाकर्मी के सवाल पर राघव च्डढा ने मुस्कुराते हुए कहा, मुझसे परिणीति नहीं राजनीति पर सवाल करिए। इसके बाद जब उनसे पूछा गया क्या आप दोनों शादी करने वाले तो राघव ने फिर वही जवाब दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर शादी करेंगे तो आपको बताएंगे। राघव ने आगे कहा कि अगर मैं शादी करूंगा तो आपको जरूर बताएंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit Update: टीबी को लक्ष्य से पहले हराएगा भारत, 2025 टारगेट

  • TAGS
  • No tags found for this post.