Parikunj Child Care Center Model Town Panipat : हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग के सदस्यों ने किया परिकुंज बाल देखरेख केन्द्र को दौरा

0
284
Parikunj Child Care Center Model Town Panipat
Parikunj Child Care Center Model Town Panipat
  • साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Parikunj Child Care Center Model Town Panipat, पानीपत : हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग के सदस्य डॉ. मांगेराम व मीना शर्मा ने बेसहारा एवं अनाथ बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे मॉडल टाऊन स्थित परिकुंज बाल देखरेख केन्द्र को दौरा किया व कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संस्था संचालक एवं संस्था में मौजूद बच्चियों को केन्द्र में अच्छे से साफ-सफाई रखने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय का भी जायजा लिया और कहा कि साफ-सफाई से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। हमें नियमित रूप से साफ-सफाई रखनी चाहिए। साफ-सफाई रखके ही हम अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं। इस मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पदमा रानी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Personal Loan Scheme : सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की व्यक्तिगत ऋण योजना

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook