Parikunj Child Care Center Model Town Panipat : हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग के सदस्यों ने किया परिकुंज बाल देखरेख केन्द्र को दौरा

0
247
Parikunj Child Care Center Model Town Panipat
Parikunj Child Care Center Model Town Panipat
  • साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Parikunj Child Care Center Model Town Panipat, पानीपत : हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग के सदस्य डॉ. मांगेराम व मीना शर्मा ने बेसहारा एवं अनाथ बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे मॉडल टाऊन स्थित परिकुंज बाल देखरेख केन्द्र को दौरा किया व कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संस्था संचालक एवं संस्था में मौजूद बच्चियों को केन्द्र में अच्छे से साफ-सफाई रखने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय का भी जायजा लिया और कहा कि साफ-सफाई से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। हमें नियमित रूप से साफ-सफाई रखनी चाहिए। साफ-सफाई रखके ही हम अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं। इस मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पदमा रानी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता आदि मौजूद रहे।