Pariksha Pe Charcha 2024 : परीक्षा पे चर्चा 2024 का हकेवि में हुआ सीधा प्रसारण

0
144
परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण देखते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण देखते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Pariksha Pe Charcha 2024, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा‘ के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। कार्यक्रम का आरंभ परीक्षा पे चर्चा एंथम, ‘जीवन परीक्षाओं से है भरा, आओ करे परीक्षा पे चर्चा‘। उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का एक सहज हिस्सा है, जीवन का एक पड़ाव है।

भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी सर्वप्रथम परीक्षा के दबाव को झेलने के लिए सामर्थ्यवान बनाएं। श्री नरेंद्र मोदी ने माता-पिता व अभिभावकों से बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से न करने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ लगातार संपर्क व संवाद जारी रखने का अह्वान भी किया।

परीक्षा पे चर्चा हकेवि, महेंद्रगढ़ में सीधा प्रसारण

विद्यार्थियों को बताया कि कैसे परीक्षा के दौरान त्यौहार का वातावरण इसके तनाव से बचें। ‘परीक्षा पे चर्चा 2024‘ का हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सीधा प्रसारण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता व अभिभावकों के लिए बहुत उपयोगी बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने व निराशा को दूर करने में अवश्य ही मददगार साबित होंगे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा एनएसएस इकाई के सहयोग से विश्वविद्यालय के मिनी ऑडिटोरियम सहित प्रो.मूल चंद शर्मा सभागार, शिक्षा पीठ के सेमिनार हॉल और प्रशासनिक भवन के सेमिनार हॉल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के दौरान तनाव, ऑनलाइन शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि विषयों पर दिए गए टिप्स विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कर्ण सिंह रहे। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 29 Jan 2024 : वृषभ, मिथुन और धनु राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का पूरा साथ, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook