Paresh Rawal becomes the new president of the National School of Drama: परेश रावल बने नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा के नए अध्यक्ष

0
552

नई दिल्ली। परेश रावल को एनएसडी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। बॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहरा चुकेपरेश भाजपा के पूर्व सांसद हैं और अब वह नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा (एनएसडी) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अभिनेता परेश रावल ने कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। परेश रावल को अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी दी। उन्होंनेपरेश रावल को बधाई दी और लिखा कि ‘प्रख्यात कलाकार परेश रावलजी को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें कि प रेश रावल का अभिनय का करियर तीस सालों का है और इस दौरान उन्होंनेकई पुरस्कारोंको जीता है उन्हें साल 1994 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। इसकेअलावा, बॉलीवुड इंडस्ट्री में योगदान के लिए साल 2014 में पूर्व सांसद परेश रावल को पद्मश्री से भी नवाजा गया था। गौरतलब है कि परेश रावल के अभिनय करियर की शुरूआत 1984 में की थी। उन्होंने तब होली नामक फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके बाद, 1986 में नाम नामक फिल्म में भी काम किया। रावल 1980 से 1990 के बीच कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए। वहीं, कॉमेडी फिल्म ‘हेराफेरी में बाबूराव के किरदार से भी रावल को काफी लोकप्रियता मिली।