रोहतक: माता-पिता, बहन और नानी का हत्यारोपी दबोचा

0
382

खुलासा: माता-पिता, बहन और नानी का हत्यारोपी दबोचा
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
हरियाणा के रोहतक के विजय नगर में व्यक्ति, उसकी पत्नी, बेटी और सास की हत्या के मामले में रोहतक पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक व्यक्ति के पुत्र अभिषेक उर्फ मोनू को काबू किया है। इस हत्याकांड के पीछे वजह क्या रही, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने प्रेसवार्ता में है। मुख्यारोपी अभिषेक उर्फ मोनू मृतक बबलू का इकलौता बेटा है और बीए फर्स्ट ईयर, जाट कॉलेज का छात्र है। गौरतलब है कि पहलवान प्रदीप बबलू (45), उसकी पत्नी बबली (40) व सास रोशनी (60) को गोली मारी गई थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बेटी तमन्ना उर्फ नेहा (17) के सिर में गोली थी जिसका 2 दिन पीजीआई में इलाज चला और इसके बाद उसने भी दम तोड़ दिया था।