राकेश यादव को भेंट की श्रद्धांजलि
Punjab CM News (आज समाज ),चंडीगढ़ : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के ससुर और आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव के पिता राकेश यादव को सैक्टर 11 के गुरुद्वारा साहिब में भावभिन्नी श्रद्धांजलि दी गई। राकेश यादव का 17 जून 2024 को गुरूग्राम में लंबी बीमारी उपरांत देहांत हो गया था। अंतिम अरदास मौके आई हुए लोगों का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने कहा कि राकेश यादव जहां समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, उन्होंने अपने बच्चों को भी मानक शिक्षा देकर देश की सेवा करने के योग्य बनाया।
उन्होंने कहा कि माता -पिता का जि़ंदगी में अहम स्थान और योगदान होता है, हमें सभी को अपने माँ-बाप की सेवा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता की कमी जि़ंदगी में कभी भी पूरी नहीं होती, उन्होंने कहा कि हमें परमात्मा का यह ईश्वरीय आदेश मानना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गुरू ग्रंथ साहिब जी में दर्ज गुरू साहिबानों की पवित्र वाणी हमें किरत करो, नाम जपो, वंड छको का उपदेश देती है। इसके साथ ही दुख के समय पर भी वाहि गुरू का शुक्राना करने और ओट आसरा लेने की बात कही । उन्होंने सिक्ख धर्म में गुरू साहिबान के त्याग की उदाहरण देते हुए कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबज़ादों का बलिदान अद्वितीय मिसाल कहीं भी नहीं मिलती परन्तु उन्होंने भी इस पर अकाल पुरुष का ओट आसरा लेते परमात्मा की रजा का शुक्राना किया था। इसलिए हमें भी अपने गुरू साहिबान से शिक्षा लेती इस हुक्म को मान कर उसकी रजा में रहना पड़ेगा।
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…