’मिशन बुनियाद को सफल बनाने में पेरेंट्स ने भी दिखाई सक्रियताः सिसोदिया

0
299
Parents also showed activism in making Mission Buniyaad a success: Sisodia
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार के स्कूलों में चल रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सर्वोदय कन्या विद्यालय, डिस्ट्रिक्ट सेंटर विकासपुरी और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंड्री स्कूल तिलक नगर का दौरा कियाद्य उन्होंने स्कूल में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के प्रगति की जाँच की और बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर भी चर्चा कीद्य महामारी के बाद स्कूलों के दोबारा खुलने के बाद से केजरीवाल सरकार का उद्देश्य अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में विभिन्न पहलों के माध्यम उनके लर्निंग में आए गैप को खत्म करना है। मिशन बुनियाद इन्ही प्रमुख पहलों में से एक हैद्य जिसका उद्देश्य कक्षा 3 से 9वीं तक के बच्चों के पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणितीय क्षमताओं में सुधार करना है।

बच्चों के लिए मुश्किल रहे कोरोना में बीते पिछले दो साल 

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कोरोना में बीते पिछले दो साल बच्चों के लिए मुश्किल रहे  और इससे उनके लर्निंग में बहुत गैप आया है। इस गैप को खत्म करने में मिशन बुनियाद अहम भूमिका निभा रहा हैद्य उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद जैसे प्रोग्राम के बिना स्कूलों के खुलते ही यदि सीधे सिलेबस पर फोकस किया जाता तो एक पूरी पीढ़ी को लर्निंग गैप के साथ आगे बढ़ती। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में  नए सत्र की शुरुआत से मिशन बुनियाद की कक्षाएं चल रही है और हमारे शिक्षक इस कार्यक्रम के तहत पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणित के कौशल में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिशन बुनियाद में लगभग 10 लाख बच्चे शामिल है और रोजाना इन क्लासों में 65ः से अधिक बच्चे उपस्थित होते हैद्य उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद का वर्तमान दौर 15 जून तक चलेगा लेकिन बच्चों के सीखने में आए अंतर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जुलाई से इसे फिर से शुरू किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी