होशियार सिंह,कनीना :
यूरो स्कूल कनीना में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों की वार्षिक परीक्षा परिणाम की रिपोर्ट प्राप्त की।
शिक्षा विद्यार्थी को जीवन जीने के लिए नई दिशा प्रदान करती है
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव और शैक्षणिक निर्देशक डा. राजेन्द्र यादव ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा विद्यार्थी को जीवन जीने के लिए नई दिशा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विद्यार्थी को न केवल शिक्षित बनाती है, बल्कि उसे संस्कृति और सभ्यता से परिचित करवाकर उसे राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करती है। शिक्षा अध्यापक व अभिभावक दोनो के दिशा-निर्देशन व सहयोग से ही संपूर्ण होती है।
एक विद्यार्थी को शिक्षित करने में जितना योगदान एक गुरु का होता है, उतनी ही भूमिका माता-पिता की होती है। सभी विद्यार्थियों को अपने गुरू व अभिभावकों का सम्मान करना चाहिए। अभिभावकों ने अध्यापकगण अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करते हुए अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा कि समय पर अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी का आयोजन करना बहुत ही आवश्यक है जिससे बच्चों में आई हुई कमियों को शिक्षक व अभिभावक मिलकर दूर करके उन्हें सद्मार्ग पर ले जाए और उनके भविष्य को उज्ज्वल बना सके।
यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं का डाटा आंगनवाड़ी और आशा वर्कर समय पर दर्ज करें – उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस के अवसर पर बागवानी विभाग की ओर से खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook