गुरदासपुर : परमप्रीत कौर नेशनल बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित

0
505
गगन बावा, गुरदासपुर
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब की ओर से चंडीगढ़ में आयोजित समारोह के दौरान किड्स इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर की टीचर परमप्रीत कौर को नेशनल बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्कूल के चेयरमैन मानव महाजन, प्रिंसिपल अमित अबरोल और वाइस प्रिंसिपल महिमा महाजन ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है। प्रिंसिपल अबरोल ने कहा कि शिक्षक की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। शिक्षक अपनशनी शिक्षा के ज़रिये व्यक्ति ,समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है। उनकी शिक्षा की वजह से बच्चे में आत्मविश्वास का संचार होता है, जिसकी वजह से वह अपने ज़िन्दगी में कुछ कर गुजरने की चाहत रखता है। शिक्षक एक खूबसूरत आईने की तरह है, जिससे बच्चे अपने वजूद की पहचान कर पाते हैं।
चेयरमैन महाजन ने कहा कि शिक्षक एक सभ्य समाज का निर्माण करता है। अगर छात्र मार्ग भटक जाए तो शिक्षक अपने ज्ञान से उसे सही मार्ग पर ले जाता है। शिक्षक विद्यार्थियों का मार्ग दर्शक है। ज़िन्दगी के कठिन मोड़ पर जब बच्चे रास्ता भटक जाते हैं तो कोई न कोई इंसान शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाता है। कम उम्र में बच्चे का जीवन गीली मिट्टी की तरह होता है। तब शिक्षक एक कुम्हार की तरह उसे शिक्षा रूप हाथों से एक मजबूत आकार प्रदान करता है। समाज को मेहनती टीचरों की बहुत जरूरत है।