Inter College Karate Championship में आर्य कॉलेज के परमजीत व आरती ने जीते स्वर्ण पदक

0
198
Inter College Karate Championship
Aaj Samaj (आज समाज),Inter College Karate Championship, पानीपत : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल जीत कर कॉलेज नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी 2024 को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया जिसमें आर्य कॉलेज के खिलाडियों शानदार प्रदर्शन कर दो गोल्ड, दो सिल्वर व चार ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अपने कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि आर्य कॉलेज के बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र परजीत व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरती ने कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, बीसीए प्रथम वर्ष के पुष्पम व वंदना ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं बी.कॉम प्रथम वर्ष के अमन, बीएएमसी द्वितीय वर्ष के प्रीतम, बीए तृतीय वर्ष की माफी व बीवीएफडी द्वितीय वर्ष की छात्रा भावना ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि परमजीत, आरती, पुष्पम व वंदना का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कैंप के लिए भी हुआ है। साथ ही उन्होंने आज सभी विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्राध्यापक डॉ. राजेश टूर्ण कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर व सुनील कुमार को दस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।