Himachal News : दो से 9 नवंबर तक बीड़-बिलिंग में आयोजित होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप

0
76
दो से 9 नवंबर तक बीड़-बिलिंग में आयोजित होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप
दो से 9 नवंबर तक बीड़-बिलिंग में आयोजित होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप

Himachal News (आज समाज) बैजनाथ (कांगड़ा)। बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने बीड़ स्थित आपास होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, जिला कांगड़ा विशेष कर बैजनाथ के लिए बड़ी गौरव की बात है कि पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप  का आयोजन बीड़-बिलिंग में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी का दर्जा देकर जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने का अनुकरणीय निर्णय लिया है।

देहरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जू का निर्माण किया जा रहा

कांगड़ा के हवाई अड्डे के विस्तार को मंजूरी प्रदान करने के साथ इसके निर्माण से विस्थापित होने वाले प्रत्येक परिवार  के लिये मुआवजा राशि भी तय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देहरा के बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जू का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के बीड़-बिलिंग क्षेत्र में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विशेष प्रयासों से बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप का आयोजन इस दिशा में मील पत्थर साबित होगा।

उन्होंने बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को वर्ल्ड कप आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस आयोजन के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि बीड़-बिल्डिंग क्षेत्र को साहासिक खेल गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए गंभीर प्रयास जारी हैं, ताकि यहां पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ अन्य साहासिक खेल गतिविधियों को भी शामिल आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि 8-दिवसीय महोत्सव में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप इंडिया 2024 के साथ 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप होंगी। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से प्रतिभागी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए यहां उपस्थित रहेंगे।  जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बहुत अधिक लाभ होगा।