आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Para National Championship: भुवनेश्वर में 28 से 31 मार्च तक आयोजित की गई पैरा नेशनल चैंपियनशिप में जिला पानीपत के गांव बुआना लाखु के नवदीप ने 41.6 भाला फेंक कर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।नवदीप ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर गांव के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। फैला उजियारा फाउंडेशन व ग्रामीणों ने कार्यक्रम कर उन्हे सम्मानित किया। Para National Championship
कामयाबी हासिल करने के लिए अनेक चुनौतियों व बाधाओं का सामना करना पड़ता
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंच कर फाउंडेशन की प्रदेशा अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने नवदीप को बधाई दी व कहा कि यह उनकी लगन मेहनत का परिणाम है जो इतनी बड़ी टूर्नामेंट में जीतने में कामयाब हुए। इस जीत के पीछे उनके गुरु की मेहनत व मा बाप की लगन साफ दिखाई पड़ती है। एक खिलाड़ी को कामयाबी हासिल करने के लिए अनेक चुनौतियों व बाधाओं का सामना करना पड़ता है। फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि अकादमी के लिए यह फख़र का क्षण है जिसमे नवदीप जीत का भागीदार बना। Para National Championship
खिलाड़ी के लिए अनुशासन सर्वोपरि
कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी के लिए अनुशासन सर्वोपरि होता है। अगर वे एक शैडयूल बना कर अभ्यास किया जाए तो जीत निश्चित है। उनकी यह जीत उनकी कामयाबी की तरफ बड़ा कदम है। सरकार खिलाड़ियों को रोजगार में अच्छे अवसर प्रदान कर रही है 3 प्रतिशत कोटे की बहाली सरकार का खिलाड़ियों के लिए सम्मान है। इस मौके पर कोच नरेंद्र मलिक, प्राध्यापक वेद वशिष्ठ,मास्टर अजमेर, प्राधयापिका राजबाला मलिक, नवदीप के पिता दलबीर, विक्रम, डॉक्टर करमवीर आदि मौजूद थे। Para National Championship
Connect With Us : Twitter Facebook