Paper Leak Case अब तक कुल 60 आरोपी गिरफ्तार
मनोज वर्मा, कैथल
हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस द्वारा निरंतर सफलता हासिल करते हुए उक्त मामले में वांछित आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। जिसके दौरान उक्त मामले में वांछित 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 60 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।
व्यापक पूछताछ के उपरांत आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि, सिपाही पेपर लीक मामले की जांच दौरान एसआईटी सदस्य व इंचार्ज पीओ स्टाफ कैथल इंस्पेक्टर सतबीर सिंह तथा सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा उक्त मामले में वांछित आरोपी विनोद कुमार, सतीश कुमार तथा सचिन तीनों निवासी किरमारा जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया गया।
(Paper Leak Case)
इससे पूर्व वीरवार को पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार, दीपक पुत्र कलीराम तथा दीपक पुत्र रामफल तीनों निवासी सरसौद जिला हिसार को गिरफ्तार किया गया था। एसपी ने बताया कि, उक्त मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी नवीन निवासी माजरा प्याऊ जिला हिसार को सोनू निवासी उकलाना की मार्फत विनोद निवासी किरमारा द्वारा सतीश, सचिन, दीपक, प्रदीप व दीपक उपरोक्त 5 कैंडीडेट उपलब्ध करवाए गए थे।
Read Also : Education Minister’s statement सुपर-100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग केन्द्र खोलने का निर्णय : शिक्षा मंत्री
उपरोक्त पांचो आरोपियों द्वारा नवीन के पास नव बाल निकेतन स्कूल माजरा प्याऊ में जाकर लीक आउट पेपर को पढा था तथा इसके उपरांत उनके द्वारा पेपर दिया गया था। आरोपी सोनू निवासी उकलाना जिला हिसार को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा 10 ईनामी आरोपियों सहित कुल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Paper Leak Case)
बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबू किया गया था। कैथल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जड मूल तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पूरे गिरोह का भंडाफोड किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि, कैथल पुलिस उक्त मामले में वांछित अन्य सभी आरोपियों की धरपकड कर रही है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Paper Leak Case)
Read Also : Search Operation In Jail जेल में चलाया तलाशी अभियान