पांवटा साहिब में एडीजे की स्थायी अदालत की मांग को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता 

0
588
Advocates Sitting on Dharna Demanding Permanent Court of ADJ
Advocates Sitting on Dharna Demanding Permanent Court of ADJ

रमेश पहाड़िया, Paonta Sahib: 

जिला सिरमौर बार एसोसिएशन पांवटा साहिब से जुड़े अधिवक्ता मंगलवार को न्यायालय परिसर के बाहर धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई अदालत खोलने की मांग की। अधिवक्ताओं ने धरने के दौरान न्यायालय परिसर में अपने ऑफिस भी बंद रखे। 

बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने धरना दिया

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से पांवटा साहिब में ADJ कोर्ट की स्थाई अदालत की मांग की जा रही है। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर आज बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने धरना दिया है। यह धरना शाम को समाप्त हो जाएगा, लेकिन अगर फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो भविष्य में बार कड़ा फैसला भी ले सकती है।

लोगों को न्याय के लिए नाहन जाना पड़ता है

उन्होंने कहा कि सभी वकील एकजुट होकर अपनी मांग कर रहे हैं। कहा कि क्षेत्र के गरीब लोगों को न्याय के लिए अभी भी नाहन जाना पड़ता है। जिससे उनके पैसे भी खर्च होते हैं और वकीलों को भी परेशानी होती है। यह मांग आम जनता के लिए उठाई जा रही है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.