Aaj samaj (आज समाज),Kanha Cow Protection Treatment and Welfare Institute Samalkha,पानीपत: गऊ सेवकों को नारायणा व मनाना रोड़ पर एक गाय माता का सिंग टूटने से खून से लथपथ हालत में मिली और जख्म ज्यादा होने की वजह से कीड़े चले हुए थे। तकरीबन 4 घंटे के प्रयास के बाद गाय माता को काबू कर डाक्टर की सलाह पर प्राथमिक उपचार किया गया। कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा के सदस्यों ने बताया कि आपकी अपनी संस्था पिछले काफी वर्षों से बीमार, घायल, एक्सीडेंटल बेसहारा गौवंशो के लिए निस्वार्थ भाव से निःशुल्क सेवा करती हैं। इसके साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई जाती है। गरीब कन्याओं के विवाह में सामर्थ्य अनुसार सहयोग और भारतीय सेना के लिए रक्तदान के साथ-साथ अनेकों कार्य संस्था के द्वारा किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंदीप भापरा, सागर कश्यप, राहुल कश्यप, अंकित उप्पल, लक्की, गौरव, प्रिंस वर्मा, संचित अरोड़ा, जगबीर सैनी भापरा, पीयूष पांचाल, अजय के साथ काफी सदस्यों का सहयोग मिलता रहता है।
यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Vastu : वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के कई बड़े फायदे, करते ही घर में होने लगती है धन की वृद्धि